Mauritius PM Baba Kashi Vishwanath darshan: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया

Mauritius PM Baba Kashi Vishwanath darshan: विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री का डमरू दल ने किया भव्य स्वागत

  • श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर भाव विभोर हो गये प्रविंद जगन्नाथ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 अप्रैल:
Mauritius PM Baba Kashi Vishwanath darshan: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन कर पूरे धाम का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मुख्य द्वार से होते हुए परिसर के उत्तरी गेट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने पर स्कूल की छात्राओं ने जहां भारत और मारीशस का झंडा लहरा कर उनका स्वागत किया, वही डमरू दल ने डमरू बजाकर उनकी जोरदार अगवानी की। प्रधानमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें:World Earth Day: जीना है तो धरती की भी सुनें: गिरीश्वर मिश्र

प्रधानमंत्री गर्भगृह के पूर्वी प्रवेश द्वार से होते हुए प्रवेश किए, (Mauritius PM Baba Kashi Vishwanath darshan) जहां उन्होंने षोडशोपचार पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। पूजन के पश्चात मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को एक शिवलिंग स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रधानमंत्री को अंगवस्त्रम एवं रुद्राक्ष की माला भेंट की। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में बने विविंग गैलरी में गए जहां उन्होंने पूरे धाम का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री विभिन्न भवनों का निरीक्षण करते हुए गंगा तट तक गए और मां गंगा को प्रणाम किया। इस निरीक्षण में बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi banner 02