Mauni Amavasya kashi

Mauni Amavasya: काशी मे मौनी अमावस्या पर उमड़ा जन सैलाब, 25 लाख तीर्थ यात्रियों से पटा शहर

Mauni Amavasya: महाकुंभ के पलट प्रवाह से बनारस की थमी रफ्तार, गत कई दिनों से प्रतिदिन आ रहे हैं लाखों तीर्थ यात्री

  • Mauni Amavasya: भीड़ नियंत्रण व सुचारू आवागमन के मद्देनजर जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर ने महत्वपूर्ण स्थानों और घाटों का किया निरीक्षण
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 जनवरी:
Mauni Amavasya: काशी मे आस्था का जन सैलाब उमड़ पडा है. गत कई दिनों से प्रयाग राज महाकुंभ से गंगा स्नान कर बाबा काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन करने पहुँचे श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के पलट प्रवाह से, लाखों तीर्थ यात्री गण प्रति दिन काशी पहुँच रहे हैं. मौनी अमावस्या पर स्नान एवं दर्शन हेतु 25 लाख तीर्थ यात्री गण काशी पहुँच चुके हैं. तीर्थ यात्रियों की रिकार्ड तोड़ आगमन से बाबा की नगरी काशी की रफ्तार थम गई है.

यह भी पढ़ें:- दारुण राजनीतिक(Political) परिवेश में बापू-स्मृति : एक जीवनदायी स्वप्न: गिरीश्वर मिश्र

मौनी अमावस्या के पुनीत अवसर पर कुल लगभग 40 लाख लोगों के गंगा स्नान करने की संभावना है. इन तीर्थ यात्रियों को सुगम दर्शन,सुचारू आवागमन व भीड़ नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी एस रामलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ एस चिनप्पा ने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट होते हुए विभिन्न घाटों व काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

BJ ADVT

जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर गोदौलिया चौराहे से पैदल चलते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश देते रहे और लोगों से भी आवश्यक सहयोग करने व कतारबद्ध होकर चलने की अपील करते रहे और श्रद्धालुओं के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मंदिर से गोदौलिया और गंगा घाट तक बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया।उन्होंने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को मंदिर के आस पास के क्षेत्रों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगवाने और प्रॉपर साफ सफ़ाई कराने का निर्देश दिया।साथ ही मंदिर क्षेत्र के विभिन्न आठ स्थानों पर लोगों को ठहरने के लिए होल्डिंग एरिया बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों में जाकर रात्रि विश्राम के लिए ठहरे लोगों से बात चीत की और वहाँ की व्यवस्था का अवलोकन किया।

उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को घाटों पर शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।कहा कि जिनकी भी ड्यूटी यहाँ लगाई गई है, वे सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों सुगम दर्शन और गंगा स्नान कराना सुनिश्चित करेंगे। तीर्थ यात्रियों की भाड़ी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12 वीं तक के स्कूलों को ऑन लाइन संचालित करने का निर्देश दिया है.
निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव,एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा एसडीएम सदर नगर निगम पीडब्ल्यूडी जल कल एडीसीपी गोमतीसहित पुलिस विभाग अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें