kashi mauni amawasya management

Kashi Mahakumbh Traffic System: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे महाकुंभ के पलट प्रवाह से यातायात व्यवस्था चरमराई

Kashi Mahakumbh Traffic System: जिला प्रशासन ने मंडुआडीह व कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए होल्डिंग एरिया सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया जायजा

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 जनवरी
: Kashi Mahakumbh Traffic System: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे महाकुंभ के पलट प्रवाह से संपूर्ण शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु लगभग 25 लाख श्रधालुओं की रिकार्ड भीड़ शहर से काशी नगरी थम सी गई है. पिछले कई दिनों से प्रति दिन लाखों लोगो के आगमन सभी स्कूल कॉलेजों के क्लासेस ऑन लाइन मोड मे चलाये जा रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हेतु जिला प्रशासन 24 घंटे एलर्ट मोड पर है.

यह भी पढ़ें:- Mauni Amavasya: काशी मे मौनी अमावस्या पर उमड़ा जन सैलाब, 25 लाख तीर्थ यात्रियों से पटा शहर

महाकुंभ के दृष्टिगत वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों के सुचारू आवागमन हेतु जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने मंडुआडीह और कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा स्टेशन डायरेक्टर से ट्रेनों के आवागमन,भीड़ प्रबंधन एवं यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के संबंध रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा की। दोनों स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में तत्काल प्रभाव से लोगों को आस पास की होल्डिंग एरिया, रैन बसेरों, स्कूल और लान की ओर भेजे जाने के निर्देश देने को कहा।

BJ ADVT

जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेशन के आसपास के स्कूलों व लान को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है।उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से कहा कि स्टेशन पर ओवर क्राउड की स्थिति में लोगों को बाहर सुरक्षित स्थान पर ही रोक दें तथा इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को अवश्य दें।एडीआरएम कैंट लालजी चौधरी के अनुरोध पर पाँच फरवरी तक के लिए दोनों स्टेशनों पर एक-एक एसीएम की तैनाती करने का निर्देश दिया।अपर पुलिस आयुक्त ने भी पुलिस के अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें