Mahakumbha Triveni Sangam

Mahakumbha Triveni Sangam: तीन शंकराचार्यों ने एक साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी

Mahakumbha Triveni Sangam: मौनी अमावास्या पर अभिजित मुहूर्त में त्रिवेणी की पूजा के बाद तीनों पीठों के शंकराचार्यों ने एक साथ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 जनवरी:
Mahakumbha Triveni Sangam: पूज्यपाद श्रृंगेरीपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विधुशेखर भारती जी महाराज, पूज्यपाद द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज,परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने मौनी अमावस्या पर संगम मे डुबकी लगाई.

BJ ADVT

यह भी पढ़ें:- Kashi Mahakumbh Traffic System: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे महाकुंभ के पलट प्रवाह से यातायात व्यवस्था चरमराई

त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान तीनों पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने समवेत स्वर में कहा कि भारतीय संस्कृति का आज सर्वश्रेष्ठ पर्व है।और हमलोगों को त्रिवेणी संगम में स्नान कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है।
उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने काशी मे पत्रकारों को दी है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें