76th republic day: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वाँ गणतंत्र दिवस
76th republic day: मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण, सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को संविधान के प्रति दिलायी सपथ
- जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्रम देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 27 जनवरी: 76th republic day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह मे मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कैंप कार्यालय तथा कमिश्नरी कंपाउंड में ध्वजारोहण करते हुए सभी को 76वें गणतंत्र की बधाईयाँ दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। हमारे संविधान को केवल एक किताब नहीं बल्कि राष्ट्र के बराबर दर्जा होता है।
यह भी पढ़ें:- Rehabilitation of two elephants: ISKCON मायापुर की दो हथिनियां पुनर्वास के लिए वनतारा भेजी गईं
संविधान सर्वोपरि है. भारत जितनी विविधता पूरे विश्व में नहीं है, हमारी सच्ची श्रद्धा संविधान के प्रति होना चाहिये। संविधान हमें हमारे मूल कर्तव्य की भी याद दिलाता है. सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभांति करें यही हमारी असली श्रद्धा है। उन्होंने इस अवसर पर कोर्ट में पड़े लंबित पड़े वादों के त्वरित निस्तारण की बात कही। हम अपनी कमियां दूर करते हुए मेहनत से कार्य करें तथा आमजन के अपेक्षा पर खरे उतरें यही देश तथा संविधान के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैंप कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करते हुए सभी को बधाइयाँ प्रेषित की गयीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण के पूर्व सभी अधिकारी, कर्मचारियों को संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने की शपथ भी दिलायी गयी तथा परिसर में पौधारोपण भी किया गया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें