sirohi lottery

Lottery: पंचायत समिति सिरोही के सदस्यों के लिए लॉटरी सम्पन्न, पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्टः किशन वासवानी

Lottery: पंचायत समिति सिरोही के सदस्यों के लिए लॉटरी सम्पन्न

माउंट आबू, 24 जूनः Lottery: जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला परिषद सिरोही के वार्डो (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्र) के अंतिम प्रारूप में पूर्व में ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र वार्ड संख्या 02 में सम्मिलित था। ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र नगरपालिका जावाल के रूप में अधिसूचित होने से इस वार्ड में से ग्राम पंचायत जावाल का संपूर्ण क्षेत्र विलोपित किया गया। इस प्रकार पंचायत समिति सिरोही के 17 निर्वाचन क्षेत्रों एवं सीमाओं के परिसीमन को अंतिम रूप दिया जाकर प्रकाशन किया गया।

पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 अंतर्गत पंचायती अधिनियम 1994 के प्रावधानानुसार पंचायत समिति सिरोही के पंचायत समिति सदस्यों के पदों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के लिए आरक्षण तथा महिला आरक्षण लॉटरी द्वारा पुनः निर्धारित करने हेतु जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आत्मा सभागार में सम्पन्न हुई।

sirohi lotery
Whatsapp Join Banner Eng

सम्पन्न लॉटरी (Lottery) अनुसार वार्ड नंबर 01 अनारक्षित, 02 अनुसूचित जाति महिला, 03 व 04 अनारक्षित महिला, 05 अनुसूचित जाति, 06 अनारक्षित महिला, 07 अन्य पिछडा वर्ग महिला, 08 अनारक्षित, 09 अनुसूचित जनजाति, 10 अनुसूचित जाति, 11 अनारक्षित, 12 अनारक्षित महिला, 13 अन्य पिछडा वर्ग, 14 अनुसूचित जाति महिला, 15 अनारक्षित, 16 अन्य पिछडा वर्ग व 17 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित हुए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गितेश श्रीमालवीय, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार निरज कुमारी, विकास अधिकारी रानू इंकिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष नारायण देवासी, इंडियन नेशनल कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप रावल, इंडियन नेशनल कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री जैसाराम इत्यादि उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा.. BTP MLA Meet Governor: राजस्थान के राज्यपाल से बीटीपी के विधायक राजकुमार ने की मुलाकात