Kerala CM

Lockdown: एक और राज्य ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

Lockdown: राज्य में हर 40 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे है। इसके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

केरल, 06 मई: Lockdown: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब केरल सरकार ने भी प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है। सरकार ने 8 से 16 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में हर 40 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे है। इसके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

Whatsapp Join Banner Eng

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल (lockdown) की स्थित को गंभीर बताया और कहा कि कोरोना के मामलों को कम करने के लिए कड़े कदम उठाने पड़े है। केरल में कोरोना के मामलों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि के बीच राज्य सरकार ने जमीन हालत से निपटने के लिए मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों और सरकारी अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। विजयन ने हालात की समीक्षा करने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिये है। केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 41,953 नये मामले सामने आये है। रजबकि 23,206 लोग ठीक हुए है।

यह भी पढ़े…..BHU में बन रहे 750 बेड के कोविड़ अस्पताल का निरीक्षण करते वाराणसी के मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी