Karnataka CM Oath: बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के नए सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Karnataka CM Oath: भाजपा के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली हैं

नई दिल्ली, 28 जुलाईः Karnataka CM Oath: भाजपा के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली हैं। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई। मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जायेगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Corona Update: एक बार फिर बढ़े कोरोना के नये मामले, जानें ताजा आंकड़े

शपथ लेने से पहले बोम्मई ने अपने दिन की शुरूआत अंजनेय मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेकर की। बोम्मई ने शपथ से पहले कहा कि आज हम एक कैबिनेट बैठक करेंगे, इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की जाएगी। जिसमें राज्य में कोरोना और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा होगी।

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का जन्म 28 जनवरी 1960 को हुआ था। उन्होंने जल संसाधन एवं सहयोग मंत्रालय के साथ-साथ हवेरी और उडुपी जिलों के प्रभारी मंत्री के तौर पर भी काम किया हैं। बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत जनता दल के साथ की थी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें