student janmashtmi

Janmashtami celebration: हमीरपुर गुरुकुलम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

Janmashtami celebration: छोटे-छोटे बच्चे राधाकृष्ण की ड्रेस मे साक्षात कन्हैया का बाल अवतार लग रहे थे

लखनऊ, 21 अगस्तः Janmashtami celebration: आज गुरुकुलम पब्लिक स्कूल हमीरपुर मे श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण स्कूल को कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झंकियों से सजाया गया। पी जी, एल के जी एवं यू के जी क्लॉस के बच्चों के राधा-रानी एवं कान्हा के रूप को देखकर हर कोई उन पर मोहित सा हो गया।

Gurukulam school janmashatami

छोटे-छोटे बच्चे राधाकृष्ण की ड्रेस मे साक्षात कन्हैया का बाल अवतार लग रहे थे। इसके बाद मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने टोली बनाई और फिर मटकी फोड़ी। छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के गानों पर खूब नृत्य किया। छोटे छोटे राधा कृष्ण के साथ सेल्फी लेने का सब में क्रेज दिखाई दिया।

प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता एवं प्रधानाध्यापिका रूपक गुप्ता ने बच्चों को श्रीकृष्ण की अनेक लीलाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर दीपक कुमार, आशीष बादल, वंदना, नेहा, प्रीती, रिया, खुशी, रूचि, ऋचा, सपना, गोपाल, योगेंद्र, प्रिया, निधि, विशाखा एवं रवि आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mahila kavya manch: अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच द्वारा गोष्ठी का आयोजन

Hindi banner 02