Jafar Filling Station: जफर फिलिंग स्टेशन का हुआ भव्य उद्घाटन
Jafar Filling Station: पड़ाव स्थित चौरहट मेन रोड पर इंडियन ऑयल के नये पेट्रोल पम्प का उद्घाटन किया सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने
- पेट्रोल पंप के अधिष्टाता जफर खान ने आगंतुकों का किया स्वागत तथा पूर्व प्रधान गज नफर खान ने उद्घाटन समारोह का किया सदारत

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 जनवरी: Jafar Filling Station: पड़ाव स्थित चौरहट मे जफर फिलिंग स्टेशन का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ. पड़ाव रामनगर फोर लेन पर स्थित इंडियन ऑयल के इस नवीन पेट्रोल पंप का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने किया. आगंतुकों का स्वागत पेट्रोल पम्प के अधिष्ठाता जफर खान ने किया तथा उद्घाटन समारोह की सदारत पूर्व ग्राम प्रधान गज नफर खान ने की.
यह भी पढ़ें:- FM Channel Kumbhavani: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आकाशवाणी के विशेष एफएम चैनल का किया लोकार्पण
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि, वाराणसी चंदौली जिले के बार्डर, पड़ाव रामनगर फोर लेन पर स्थित चौरहट क्षेत्र मे एक पेट्रोल पम्प की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. इस क्षेत्र मे इंडियन ऑयल के इस नवीन पेट्रोल पम्प के खुलने से क्षेत्रीय नागरिकों के साथ साथ बहरी वाहन स्वामियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. आपने पेट्रोल पम्प के मालिक जफर खान को बधाई दी.

उद्घाटन समारोह की सदारत पूर्व ग्राम प्रधान गज नफर खान ने किया. आरंभ मे अतिथियों का स्वागत किया जफर खान ने. धन्यवाद ज्ञापन जावेद खान ने किया. इस अवसर पर चंद्रशेखर, सिद्धांत जायसवाल, डॉ सुल्तान, अब्दुल वहीद, नईम सिद्दकी, अरसद खान, अजीत यादव, इम्तियाज़ खान, इखलाक अहमद सहित भारी संख्या मे क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी.