train 10

Surat Train Time Table Change: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों का सूरत के बजाय उधना में ठहराव और समय में बदलाव

Surat Train Time Table Change: बदलाव 10 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

google news hindi

सूरत, 10 जनवरी: Surat Train Time Table Change: सूरत स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा कुछ स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव को सूरत स्टेशन से बदलकर उधना स्टेशन कर दिया गया है, साथ ही इन ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। यह बदलाव 10 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उधना स्टेशन पर जिन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है

यह भी पढ़ें:- Canceled Train Update: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

उनका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस–भावनगर टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 13.35 बजे/13.40 बजे)
  2. ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर टर्मिनस–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 01.13 बजे/01.18 बजे)
  3. ट्रेन संख्‍या 09724 बांद्रा टर्मिनस–जयपुर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 13.35 बजे/13.40 बजे)
  4. ट्रेन संख्‍या 09723 जयपुर–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 01.13 बजे/01.18 बजे)
  5. ट्रेन संख्‍या 09622 बांद्रा टर्मिनस–अजमेर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 14.50 बजे/14.55 बजे)
  6. ट्रेन संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 23.55 बजे/23.59 बजे)
  7. ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 23.12 बजे/23.17 बजे)
  8. ट्रेन संख्‍या 09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 07.51 बजे/07.56 बजे)
  9. ट्रेन संख्‍या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 11.26 बजे/11.31 बजे)
  10. ट्रेन संख्‍या 09419 अहमदाबाद–तिरुचिरापल्ली स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 13.08 बजे/13.13 बजे)
  11. ट्रेन संख्‍या 09627 अजमेर–सोलापुर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 01.37 बजे/01.42 बजे)
  12. ट्रेन संख्‍या 09628 सोलापुर–अजमेर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 23.30 बजे/23.35 बजे)
BJ ADVT

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें