Hemant Soren

Hemant soren helipad foundation stone: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

Hemant soren helipad foundation stone: हेमंत सोरेन ने गढ़वा जिले में नए समाहरणालय भवन और बिरसा मुंडा स्मारक-सह-हैलीपैड विकास एवं रिसेप्शन भवन की रखी आधारशिला

रांची, 26 नवंबरः Hemant soren helipad foundation stone: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गढ़वा जिला वासियों को कई सौगातें दी। मुख्यमंत्री ने कल्याणपुर में नए समाहरणालय भवन तथा बिरसा मुंडा स्मारक- सह -हैलीपैड विकास एवं रिसेप्शन भवन की आधारशिला रखी। इसके साथ रंका मोड़ पर नवनिर्मित इंदिरा प्रियदर्शनी घंटाघर और देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

Hemant soren helipad foundation stone: इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू और गढ़वा जैसे जिले शैडो एरिया में आते हैं। ऐसे में यहां घर-घर नल के माध्यम से पीने का पानी तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बना रही है।

कोरोना के बीच जीवन को सामान्य बनाने तथा विकास की गति को दी जा रही धार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार के गठन के कुछ ही महीने हुए थे कि कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया। झारखंड भी इससे अछूता नहीं था। सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई थी। लेकिन, हमारी सरकार ने आप सभी के सहयोग और बेहतर प्रबंधन के माध्यम से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की। हालांकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लेकिन, इन सबके बीच पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ जीवन को सामान्य बनाने तथा विकास की गति को तेज करने की दिशा में सरकार ने पहल शुरू कर दी है।

अमन चैन और खुशहाली के साथ राज्य को आगे बढ़ाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हालात काफी भयावह हो गए थे। लोगों के सामने एक तरफ भोजन पर आफत था तो दूसरी तरफ बेरोजगारी। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार ने मुफ्त भोजन के साथ साथ लोगों को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं शुरू की। आने वाले दिनों में और भी कई योजनाएं शुरू की जा रही है। सरकार आने वाले दिनों में एक ऐसी लकीर खिंचेगी, जहां अमन चैन और खुशहाली के साथ राज्य को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

आपको अधिकार दिलाने आपके द्वार आ रही है सरकार

Hemant soren helipad foundation stone: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर से पूरे राज्य में गांव और पंचायत स्तर पर आपके अधिकार- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है। इसके माध्यम से आपकी समस्याओं को दूर करने के साथ विकास योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह है कि इस अभियान से जुड़े और राज्य के विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास तभी होगा, जब यहां के लोगों के हाथ मजबूत होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा….. Trains affected by block at Bajwa station: 28 नवम्बर को वड़ोदरा मण्डल के बाजवा स्टेशन पर ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित रहेगी

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए जुड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि झारखंड की 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण परिवेश में रहती है। इनमें आदिवासी अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। सरकार समाज के सभी वर्ग और तबके को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है।

Hemant soren helipad foundation stone: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी योजना, सुकन्या योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए योजना, किसानों के लिए लोन माफी योजना जैसी कई योजनाएं राज्य वासियों की उम्मीदों और जरूरतों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है। इन योजनाओं से हम झारखंड वासियों को एक बेहतर जीवन देने का काम कर रहे हैं।

आपके उत्पादों को सरकार खरीदेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार देने के लिए सरकार ने पलाश ब्रांड शुरू किया है। अगले 1 साल में पलाश ब्रांड के जरिए उत्पादों का टर्नओवर 15 सौ करोड़ रुपए करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुपोषण मुक्त झारखंड बनाने के लिए सप्ताह में 6 दिन बच्चों को अंडा देने का सरकार ने निर्णय लिया है।

Hemant soren helipad foundation stone: उन्होंने लोगों से कहा कि वह अंडा उत्पादन करें। सरकार उसे खरीदेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड के संसाधनों को दूसरे राज्य में ले जाकर वहां से निर्मित उत्पादों को यहां लाकर बेचा जाता है। हमारी कोशिश है कि हमारे संसाधन का यही इस्तेमाल हो। इन संसाधनों से उत्पादों का यहीं निर्माण हो, जिसे सरकार प्रमोट करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Trains affected by block at Bajwa station: 28 नवम्बर को वड़ोदरा मण्डल के बाजवा स्टेशन पर ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित रहेगी

स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, लाभुकों में बांटी परिसंपत्ति

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्नातक प्रशिक्षित 89 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, दुधारू गाय योजना, यूनिवर्सल पेंशन योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। उन्होंने सखी मंडलों को कैश क्रेडिट लिंकेज योजना के तहत 6 करोड़ तथा सामुदायिक निवेश निधि योजना के तहत 5 करोड़ 17 लाख 75 हज़ार रुपए का चेक दिया। इसके अलावा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शैलेंद्र पाठक, ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली प्रियंका कुमारी, दीपक कुमार और अनु प्रियदर्शी तथा कोरबा भाषा शब्दकोश के रचयिता हीरामन कोरवा को सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि मंत्री बादल, पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा और गढ़वा जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।

Whatsapp Join Banner Eng