DOCTORS TEAM AT COVID 19 CRITICAL CARE WORD 6 edited

Gujarat corona: गुजरात में कोरोना मचा रहा तांडव, मंगलवार को अब तक के रिकॉर्ड नये मामले दर्ज.

गुजरात में कोरोना (Gujarat corona) मचा रहा तांडव, मंगलवार रिकॉर्ड नये 7410 मामले, 73 की मौत

Gujarat corona


अहमदाबाद, 14 अप्रैल: Gujarat corona: गुजरात में अब कोरोना तांडव मचा रहा है। हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के नये 7410 मामले सामने आये है वहीं इस बीमारी से 73 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक दिन कोरोने से अभी तक मरनेवालों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में कोरोना (Gujarat corona) से सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद और सूरत शहर है। अमहादबाद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2526 नये मामले सामने आये हैं जबकि 25 लोगों की मौत हुई है। सूरत में 1655 मामले और 25 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा वड़ोदरा में 452 मामले और 7 की मौ तथा राजकोट में 653 लोगों कोरोना की चपेट में आये है यहां 9 लोगों की मौत हुई है। सरकार के आंकडो के मुताबिक राज्य में 39250 एक्टीव मामले में है। जबकि अभी तक कोरोना से 4995 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से 323371 लोग ठीक हुए है।

यह भी पढ़े…..मशहूर फिल्म मेकर(Hansal Mehta) ने कहा- गुजरात की स्थिति डरावनी, अहमदाबाद में मैने अपना कजिन खोया

Advertisement