एक ही दिन में गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) के पाँच विधायक कोरोना संक्रमित, पढ़ें पूरी खबर

(Gujarat Assembly)

गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) बजट सत्र में हिस्सा ले रहे 5 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है

अहमदाबाद, 24 मार्चः गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) बजट सत्र में हिस्सा ले रहे 5 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इससे हडकंप मच गया है। कांग्रेस के दसाड़ा के विधायक नौशाद सोलंकी, उना के विधायक पूजा वंश, डांग के विधायक विजय पटेल, बहुचराजी के विधायक भरतजी ठाकोर और पालीताणा के भाजपा विधायक भीखाभाई बारैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

ADVT Dental Titanium

नौशाद सोलंकी और पूजा वंश दोनों कल बजट सत्र के दौरान गृह में उपस्थित थे। इससे पहले बजट सत्र में सबसे पहले मंत्री ईश्वर पटेल कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद दसक्रोई के बाबुभाई पटेल, शैलेष मेहता और मोहन ढोडिया भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस तरह गृह में अभी तक 9 विधायक कोरोना संक्रमित हुए हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

गुजरात में बीते दिन रिकार्ड 1,730 मामले सामने आये थे

बता दें कि गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में बीते दिन रिकार्ड 1,730 मामले सामने आये थे वहीं 4 मरीजों की मौत भी हुई थी। राज्य में बीते दिन इस संक्रमण से 1,255 लोग ठीक भी हुए थे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया था।

यह भी पढ़े.. Platform ticket: अहमदाबाद मंडल के 13 बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम में बढोत्तरी