Gangaur Festival

Gangaur Festival celebrate in rajasthan: राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणगौर का पर्व, यहां देखें शाही सवारी

Gangaur Festival celebrate in rajasthan: 4 किलो सोना पहनकर निकली गणगौर माता की सवारी…

जयपुर, 25 मार्चः Gangaur Festival celebrate in rajasthan: राजस्थान में आज धूमधाम से गणगौर मनाई गई। जगह-जगह गणगौर मां की सवारी निकली। जयपुर और जोधपुर में यह पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इनमें सबसे खास है जयपुर में गणगौर की सवारी।

जयपुर के पूर्व राजपरिवार के निवास से गणगौर माता की सवारी निकाली गई। शोभायात्रा में पारंपरिक तोप धारक वाहन, सजे हुए रथ, सजे-धजे घोड़े और ऊंटों का मजमा शामिल हुआ। गणगौर की सवारी के अंत में ढाल धारी चोबदार और पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं चलती नजर आईं।

राजस्थानी परंपरागत नृत्य और कच्छी घोड़ी, कालबेलिया नृत्य बहुरुपिया कला, गेर और चकरी सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम स्थानीय श्रद्धालुओं और देशी-विदेशी मेहमानों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस सवारी को देखने के लिए विदेशी सैलानियों में खासा उत्साह दिखा। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से लोग सिर्फ जयपुर की गणगौर की सवारी देखने पहुंचे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Vande bharat trains in mumbai: मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईंनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों से मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद, देखें आंकड़े

Hindi banner 02