ITO Fire

दिल्ली आईटीओ स्थित एक इमारत में लगी आग, राहत कार्य जारी

ITO Fire
Pic Credit: ANI/ Twitter

दिल्‍ली, 22 जनवरी: शुक्रवार की सुबह दिल्ली में आईटीओ के पास स्थित नामी संस्थान की इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद फायरकर्मी मौके पर पहुँच गए हैँ। फायरकर्मी आग को बुझाने में जुटे है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल आग लगने की कोई वजह अभी तक पता नहीं चली है।
जानकारी के मुताबिक इमारत में आग सुबह 9 बजे के आसपास लगी, जिसके बाद धुआं निकलता देखकर कर्मचारियों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। फिलहाल आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां जुटी हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng

जानकारी के अनुसार जिस इमारत में आग लगी थी वह इंजीनियर्स भवन है। वहां की छत पर एक सुरक्षाकर्मा फंस गया था हालांकि दमकल विभाग के जवानों ने उसे सुरक्षित बचा लिया। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

कल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी थी आग
इससे पहले देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लग गई थी। पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑप इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसर्ईजेड 3 बिल्डिंग की चौथीं और पांचवी मंजिल पर आग लग गई थी। आग लगने से 5 लोगों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े…..शिवमोगा में डायनामाइट ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख