Fifth Day of National Workshop on Language Teaching

Fifth Day of National Workshop on Language Teaching: वी सी डब्ल्यू में आयोजित भाषा शिक्षण की राष्ट्रीय कार्यशाला का पंचम दिवस

Fifth Day of National Workshop on Language Teaching: केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बाबू राम त्रिपाठी का ज्ञानवर्धक व्याख्यान

  • Fifth Day of National Workshop on Language Teaching: भाषा की दक्षता ही सम्प्रेषण कला का मूल आधार…. प्रोफेसर बाबू राम

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 16 अप्रैल:
Fifth Day of National Workshop on Language Teaching: भाषा में दक्षता हासिल करके ही सम्प्रेषण कला में सफलता मिलती है . भाषा में दक्षता ही सम्प्रेषण कला का मूल आधार है. उक्त उदगार वसंत महिला महाविद्यालय (राजघाट) मे सप्त दिवसीय भाषा शिक्षण पर आयोजित कार्यशाला के पंचम दिन, सारनाथ स्थित केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बाबू राम त्रिपाठी ने व्यक्त किया.

पंचम दिवस‌‌ के मुख्य अतिथि विजिटिंग प्रो0, प्राचीन और आधुनिक भाषा विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय तिब्बती अध्ययन के प्रो0 बाबूराम त्रिपाठी ने भाषा शिक्षण पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया । भाषा के नियम, भाषा की त्रुटियां ,भाषा के प्रयोग में सावधानियां आदि से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वाक्य संरचना का निर्माण , वर्तनी का प्रयोग , लिखित एवं मौखिक भाषा मे दक्षता कैसे हासिल की जाए और भाषा के माध्यम से संप्रेषण को कैसे प्रभावशाली बनाया जाए से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें:Central Railway Sunday Mega Block: रविवार को मध्य रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर; इतने घंटे का है मेगा ब्लॉक

उन्होंने कहानियों के माध्यम से भाषा शिक्षण को रुचिकर बनाया। आरम्भ में शिप्रा ने मंगला चरण प्रस्तुत किया. कार्यशाला में शिक्षा विभाग की सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। प्रोफेसर विभा सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि का विस्तृत परिचय दिया और उनकी उपलब्धियों से सबको अवगत कराया। इस अवसर पर छात्राओं का प्रस्तुतीकरण लिया गया. अंत में सुश्री रंजीता मारक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Hindi banner 02