वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आठ लोगों को मिला प्रशस्ति पत्र

Dhanbad

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 27 जनवरी:
धनबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान स्थापना, जिला परिषद, राजस्व एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ लोगों को उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शैलेश रावल, रवि प्रकाश सिंह एवं उमेश नायक, स्थापना शाखा के जितेंद्र प्रसाद रजवार तथा रितेश मंडल, जिला परिषद के सहायक शंकर महतो, राजस्व शाखा के साकिर अंसारी एवं रमेश तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Whatsapp Join Banner Eng

श्री रावल द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान 24 घंटे, अनवरत, एक दिन की भी छुट्टी लिए बिना, प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम सम्बन्धी जानकारियां तथा प्रशासनिक निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार करने, श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों के आवागमन के समय आधी रात्रि में धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उपस्थित रहकर समाचार एवं छायाचित्रों का संकलन करने, कंटेनमेंट जोन, कोविड-19 अस्पताल और क्वारेंटिन सेंटरों में जाकर न्यूज कवरेज करने के लिए गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार सेे रवि प्रकाश सिंह, उमेश नायक, जितेंद्र प्रसाद रजवार, रितेश मंडल, शंकर महतो, साकिर अंसारी एवं रमेश तिवारी ने भी वैश्विक माहमारी कोविड-19 के दौरान अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन किया।

यह भी पढ़े…..झारखंड के 9 लाख किसानों का कर्ज माफ, राज्यपाल ने किया ऐलान