Divyang rath

Divyang Rath: मंत्री अनिल राजभर ने दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Divyang Rath: अनिल राजभर ने गुरुवार को सर्किट हाउस से दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर सर्किट हाउस से रवाना किया

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 अगस्तः Divyang Rath: उत्तर प्रदेश के मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अनिल राजभर ने गुरुवार को सर्किट हाउस से दिव्यांग रथ (Divyang Rath) को हरी झंडी दिखाकर सर्किट हाउस से रवाना किया। गौरतलब हो कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ.प्र. द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद के सभी विकास खण्डों व शहरी क्षेत्र में प्रचार- प्रसार हेतु दिव्यांग रथ नाम से एक प्रचार गाड़ी का शुभारम्भ किया गया है।

प्रचार गाड़ी के प्रबंधन में गैर सरकारी संगठन नयी सुबह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि “उ.प्र. सरकार द्वारा दिव्यांग हितार्थ अपनी योजनाओं (दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग निर्माण/सहायक उपकरण वितरण, दुकान निर्माण/संचालन, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, शल्य चिकित्सा अनुदान एवं काक्लियर इम्प्लांट सर्जरी) को जन-जन तक पहुंचाने हेतु व्यापक अभियान चलाया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Pradhanmantri Garib kalyan yojna: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना “अन्नोत्सव” के रूप में मनाया गया

इसी कड़ी में गैर सरकारी संगठनों को जोड़कर योजनाओं के प्रचार प्रसार व जनजागरूकता के लिये दिव्यांग रथ को रवाना किया जा रहा है। प्रचार गाड़ी में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की योजनायें जैसे-सुगम्य भारत अभियान, यू.डी.आई.डी. कार्ड एवं राष्ट्रीय न्यास की योजनाओं सहित सभी का पम्पलेटस व पंजीकरण फार्म भी रखे गये हैं।

इस अवसर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, नई सुयह संस्था से डॉ. अजय तिवारी, आजाद तिवारी एवं विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें