Ganga Ghat

Dev Diwali Mahotsav in Kashi: काशी में देव दीपावली महोत्सव 27 नवंबर को…

Dev Diwali Mahotsav in Kashi: तिथि का अंतिम निर्णय मंडलायुक्त वाराणसी की अध्यक्षता में प्रशासन की गंगा महोत्सव समिति द्वारा किया गया तय

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 04 अक्टूबर: Dev Diwali Mahotsav in Kashi: काशी में देव दीपावली महोत्सव इस वर्ष 27 नवंबर को आयोजित किया जायेगा। प्रशासन के द्वारा विगत कई दिनों से सभी स्टेक होल्डअर्स से बैठक कर बातचीत की गई। इसके उपरांत मंडलायुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में प्रशासन की गंगा महोत्सव समिति द्वारा यह तय किया गया कि इस वर्ष देव दीपावली महोत्सव वाराणसी के सभी घाटों पर 27 नवंबर (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।

स्टेकहोल्डर्स जिनके साथ संपर्क करके उनका पक्ष जाना गया उनमें देव दीपावली समितियां, होटल एसोसिएशन, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, पुलिस, पंचांग के विद्वान गण, काशी विद्वत परिषद के सदस्य आदि शामिल थे।

इसके उपरांत यह निर्णय लिया कि सूर्योदय की पूर्णिमा तिथि में 27 नवंबर को पूर्णिमा का स्नान घाटों पर होगा उसके पश्चात उस दिन शाम को प्रशासनिक व जनभागीदारी के माध्यम से देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती का शासकीय अवकाश भी रहेगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ajay Kumar Upreti interacted with journalists: वाराणसी में राज्य सूचना आयुक्त ने पत्रकारों के साथ किया संवाद

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें