RPF help passenger

Delivery of female passenger in train: महिला यात्री को ट्रेन में प्रसूति होने पर रेल सुरक्षा बल ने तत्काल सहायता पहुंचाई

Delivery of female passenger in train: महिला यात्री को सवारी गाडी में प्रसूति होने पर अहमदाबाद मण्डल के रेल सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा तत्काल सहायता पहुंचाई

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 30 अक्टूबर:
Delivery of female passenger in train: अहमदाबाद मंडल के रेल सुरक्षा बल के समर्पित जवान अपने ग्राहकों को सुखद और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

इसी क्रम में  29 अक्टूबर को DSCNL/ADI ने सूचना दी की सवारी गाड़ी संख्या 16210 मैसूर–अजमेर एक्सप्रेस मे एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया है। उनकी सहायता करे सूचना पर समय 05.35 बजे अहमदाबाद स्टेशन प्लेटफॉर्म नं 01 आगमान पर अहमदाबाद पोस्ट के SIPF सुरेन्द्र कुमार यादव मय स्टाफ महिला कांस्टेबल पूजा गुर्जर व आरती कुमावत के साथ उक्त सवारी गाड़ी के कोच संख्या B/3 की सीट नं 35,36 को ऐस्कोर्ट पार्टी वड़ोदरा मंडल के साथ अटेण्ड किया तथा PNR नं 4238601877 के तहत बंगलोर से अजमेर तक अपने पति नाम मोहन के साथ यात्रा कर रही(Delivery of female passenger in train) एक महिला यात्री नाम दरिया ने उक्त ट्रेन मे वडोदरा-अहमदाबाद के मध्य एक बच्ची का जन्म दिया है।

Delivery of female passenger in train

बाद महिला कांस्टेबल की सहायता से उक्त महिला को नवजात बच्ची के साथ उक्त कोच से उतारकर 108 एंब्युलेंस की डॉ. पायल पटेल के साथ बैठाकर सिविल अस्पताल अहमदाबाद को समय 05.50 बजे रवाना किया । महिला व बच्ची की हालत सही सलामत है।

यह भी पढ़ें:Two new tourist centers in Statue of Unity: प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में करेंगे 2 नए पर्यटन आकर्षण केन्द्रों का उद्घाटन

Hindi banner 02