Arvind kejriwal Image

Delhi Yuva Helpline Number: केजरीवाल सरकार की युवा हेल्पलाइन नं.10580 पर कॉल कर खुद को करें तनाव से दूर

Delhi Yuva Helpline Number: मुश्किल के दौर में दिल्ली के नागरिकों को तनाव से दूर रखने का काम करेगी युवा हेल्पलाइन

नई दिल्ली, 20 जुलाईः Delhi Yuva Helpline Number: कोरोना महामारी ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। इसको देखते हुए सरकार ने युवा हेल्पलाइन नंबर 180011688 और 10580 जारी किया है। दिल्ली के सभी नागरिक और विशेषकर स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने पढ़ाई संबंधित तनाव के साथ-साथ भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों पर दिल्ली सरकार के इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के गाइडेन्स और कॉउंसलिंग प्राप्त कर सकते है।

Delhi Yuva Helpline Number: दिल्ली के सभी नागरिक युवा हेल्पलाइन का लाभ उठा सकते है और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाती है। यदि कोई विद्यार्थी कोरोना महामारी के कारण तनाव में हो, कोरोना संक्रमण से डरे हुए हो, कोरोना के बाद बदली जीवनशैली के साथ तालमेल बैठाने में असहज महसूस कर रहा हो, अपने करियर या भविष्य को लेकर चिंता में हो, घर पर बैठ ऑनलाइन पढ़ाई करने और समय प्रबंधन में कठिनाई का सामना कर रहे हो, परीक्षा परिणाम के कारण तनाव में हैं।

विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश हेतु जानकारी लेना चाहते हो या उसको लेकर चिंता या तनावग्रस्त हो, मायूसी-अकेलापन महसूस कर रहे हो, बहुत जल्दी क्रोधित हो जाते हो या इसी तरह की अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। वे सभी युवा हेल्पलाइन पर कॉल करके दिल्ली सरकार के प्रोफेशनल काउंसलर्स से निःशुल्क गाइडेन्स और कॉउंसलिंग प्राप्त कर सकते है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Breath Corona Test: अब सांस से होगा कोरोना टेस्ट, मिलेगा तुरंत रिजल्ट… अमेरिका में भी मांगी गई मंजूरी

Delhi Yuva Helpline Number: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी नागरिकों के मेंटल वेल-बीइंग को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार उनकी मदद करने हर दम तैयार है और उनसे केवल एक कॉल की दूरी पर है। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति या विद्यार्थी ऐसा महसूस करे कि वे तनावग्रस्त है या अवसाद की स्थिति में जा रहे है तो दिल्ली सरकार की युवा हेल्पलाइन पर कॉल करें। हमारे काउंसलर्स लोगों की कॉउंसलिंग करने का काम करेंगे।

युवा हेल्पलाइन नंबर पर सभी कार्य दिवसों पर सुबह 7:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक कॉल करके प्रशिक्षित काउंसलर्स से बात कर सकते हैं। युवा हेल्पलाइन पर रोज़ औसतन 250-300 कॉल्स आती है और दिल्ली सरकार के काउंसलर्स उनकी मदद कर रहे है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें