Dhanbad DC sandeep singh

DC Sandeep Singh inspected the rehearsals: फुल ड्रेस रिहर्सल में डीसी ने ली परेड की सलामी

DC Sandeep Singh inspected the rehearsals; कोविड गाइडलाइंस के कारण इस बार 10 विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 24 जनवरी:
DC Sandeep Singh inspected the rehearsals: सोमवार को डीसी संदीप सिंह ने शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल सभी प्लाटून के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने झंडोत्तोलन किया और मार्च पास्ट के दौरान परेड की सलामी ली। सलामी लेने के बाद उन्होंने सभी प्लाटून कमांडरों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सीमित संख्या में लोग उपस्थिति रहेंगे।

जिला प्रशासन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोविड गाइडलाइंस के कारण इस बार 10 विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। फुल ड्रेस रिहर्सल में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस – 3, डीएपी पुरुष, डीएपी महिला, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी बॉयज तथा एनसीसी गर्ल्स के प्लाटून ने हिस्सा लिया।

मौके पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, सिटी एसपी आर रामकुमार, सार्जेंट मेजर उमेश कुमार उरांव, मासंग हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…Sara Ali khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हुई बड़े हादसे का शिकार, हो गई ऐसी हालत

Hindi banner 02