Congress

Congress star campaigner: कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

Congress star campaigner: सोनिया और राहुल गांधी के साथ हार्दिक और कन्हैया की जोड़ी को भी मिली जगह

लखनऊ, 24 जनवरीः Congress star campaigner: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में 30 नेताओं का नाम शामिल हैं। जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम शामिल हैं।

पार्टी ने प्रचार के लिए अपने तमाम बड़े नेताओं को मैदान में उतारा हैं। जिनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे नाम भी शामिल हैं। वहीं पार्टी से नाराज चल रहे गुलाब नबी आजाद को भी स्टार प्रचारकों में रखा गया हैं। इसके अलावा पार्टी ने हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार की जोड़ी को भी इस सूची में शामिल किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Sara Ali khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हुई बड़े हादसे का शिकार, हो गई ऐसी हालत

लिस्ट में किन लोगों के हैं नाम

इन लोगों के अलावा सूची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, भूपेंद्र हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, प्रतीप जैन आदित्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंद्र हुड्डा, वर्षा गायकवाड़, फूलो देवी नेतम, सुप्रिया श्रीनते, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रणिति शिंदे, धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी और तौकीर आलम का नाम शामिल हैं।

Hindi banner 02