vardha

Birth Anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj: हिंदी विश्वविद्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर किया अभिवादन

वर्धा, 19 फरवरी: Birth Anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रविवार 19 फरवरी को विश्‍वविद्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया.

एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11.00 बजे विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने भी शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया. इस अवसर पर प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, प्रो. चतुर्भुज नाथ तिवारी, प्रो. कृपाशंकर चौबे, डॉ. रामानुज अस्थाना, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. सूर्य प्रकाश पांण्डेय, डॉ. अनवर सिद्दीकी, डॉ. जगदीश नारायण तिवारी, डॉ. मीरा निचळे, डॉ. गौरी शर्मा, डॉ. अनिकेत आंबेकर, डॉ. राजेश्वर सिंह, डॉ. गिरीश पाण्डेय, राजेश अरोड़ा, अंजनी राय, राजीव पाठक, संगीता मालवीय आदि सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:Vande Bharat train is getting good response: मुंबई – साई नगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन को मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद

Hindi banner 02