Gujarat ATS

Big success for gujarat ATS: गुजरात एटीएस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान बोट से आई करोड़ों की हेरोइन जब्त की

Big success for gujarat ATS: एटीएस ने पानी में फैंके हुए थेले में से 50 किलो हेरोइन बरामद की, इसकी कीमत 250 करोड़ रुपए

अहमदाबाद, 07 जूनः Big success for gujarat ATS: गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने 31 मई को गुजरात के कच्छ से एक नाव से सात पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। इन सात पाकिस्तानी नागरिकों पर कथित तौर पर अवैध रूप से भारतीय जल में प्रवेश करने के आरोप था। अब इसी मामले में एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है।

Big success for gujarat ATS: गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी भावेश पी रोजिया ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि हमें 30 मई को सूचना मिली कि पाकिस्तान से एक नाव 50 किलो हेरोइन गुजरात ला रही है। गुजरात ATS की टीम ने गुजरात कोस्ट गार्ड के साथ कार्रवाई कर नांव को पकड़ा, लेकिन तलाशी करने पर हमें कुछ नहीं मिला। हमने नाव को ज़ब्त कर सवार लोगों को पकड़ लिया था।

क्या आपने यह पढ़ा… RSS offices threat to blow up: आरएसएस के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, पढ़ें पूरी खबर

भावेश पी रोजिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इन्होंने थैला पानी में फैंक दिया था। हमने कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस और अन्य को सतर्क कर ATS को बताने के लिए कहा। कल मरीन पुलिस और BSF को यह बैग मिला। इसमें करीब 50 किलो हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 250 करोड़ रुपए है।

Hindi banner 02