bhu student 1

BHU Girl students got national award: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की दो शोध छात्राओं को मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार

BHU Girl students got national award: विज्ञान संस्थान की शोध छात्रा गरिमा कंडवाल और अनुजा कक्कड़ को देहरादून मे आयोजित जी 20 के राष्ट्रीय सम्मलेन मे मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 अप्रैल
: BHU Girl students got national award: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान की दो छात्राओं, गरिमा कंडवाल एवं अनुजा कक्कड़ को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. दोनों छात्राएं आणविक माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला, बायोकैमिस्ट्री विभाग, में डॉ. अंकुश गुप्ता, की शोध छात्राएं हैं.

यह भी पढ़ें:- Shaktipeeth Shakti Sangeet: चैत्र नवरात्र पर देश के सात अलग-अलग शक्तिपीठों में ‘शक्ति-संगीत और नृत्य का एक उत्सव’ का आयोजन

शोधार्थियों ने गत दिनों स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी, देहरादून द्वारा आयोजित जी 20 राष्ट्रीय सम्मेलन में “रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर): अनुसंधान, प्राथमिकताएं और कार्य योजना” में सम्मान प्राप्त करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है.

गरिमा कंडवाल ने प्रथम पुरस्कार एवं अनुजा कक्कड़ ने अपनी उत्कृष्ट पोस्टर प्रस्तुति के लिए तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इस सम्मेलन में आईआईटी रूड़की, आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि जैसे 70 प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिस्पर्धी प्रतिभागियों ने भाग लिया। गरिमा और अनुजा ने दवा प्रतिरोधी तपेदिक (TB) के उपचार के लिए इंजीनियर्ड बैक्टीरियोफेज के उपयोग पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया। इससे पहले गरिमा को 2023 में प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) से भी सम्मानित किया जा चुका है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें