rjt

Rajkot DRM: राजकोट मंडल के 4 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

Rajkot DRM: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 4 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

whatsapp channel

राजकोट, 10 अप्रैल: Rajkot DRM: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 4 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राजकोट मंडल के यातायात एवं ट्रेकशन संचालन विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड फरवरी-2024 के महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Shaktipeeth Shakti Sangeet: चैत्र नवरात्र पर देश के सात अलग-अलग शक्तिपीठों में ‘शक्ति-संगीत और नृत्य का एक उत्सव’ का आयोजन

पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी निम्न है।

  • पप्पाराम (लोको पायलट गूड्स-सुरेन्द्रनगर)
  • मनमोहन सिंह (ट्रेन प्रबन्धक-सुरेन्द्रनगर)
  • रिंकू कुमार मीणा (पॉइंट्स मेन-पिपली)
  • नथू राम (लोको पायलट गूड्स-सुरेन्द्रनगर)

उपरोक्त रेलकर्मियों द्वारा ट्रेनों में हॉट एक्सल नोटिस करना, हेंगिंग पार्ट्स नोटिस करना एवं OHE (ओवर हैड ईक्विपमेंट) में त्रिपाल का लटकना नोटिस करना इत्यादि कार्य किया गया। इन रेलकर्मियों की सतर्कता और सजगता ने संभावित रेल हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

इस अवसर पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन आर मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर सी मीणा एवं वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (संचालन) मीठालाल मीणा उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें