Varanasi Builders and Developers Association

Varanasi Builders and Developers Association: वाराणसी विकास प्राधिकरण मे बिल्डर्स एशोसिएशन के साथ समीक्षा बैठक संपन्न

Varanasi Builders and Developers Association: भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के सम्बन्ध मे आयोजित बैठक मे शहर के प्रमुख बिल्डर्स एवं डेवेलपर्स हुये शामिल

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 अप्रैल:
Varanasi Builders and Developers Association: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में भवन निर्माण एवं विकास उपविधि.2008 (यथा संशोधित) एवं रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक मे वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवलपर्स एशोसिएशन व पूर्वांचल रियल स्टेट एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए.

यह भी पढ़ें:- Protection from heat and sunstroke: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे गर्मी एवं लू से बचाव हेतु विशेष प्रबंध

बैठक मे नगर नियोजक प्रभात कुमार ने बताया गया कि भवन उपविधि 2008(यथा संशोधित) के अंतर्गत 30/11/2023 को प्राप्त संशोधनो को विस्तार से बताया गया. साथ ही उनके द्वारा आवेदन किए जाने वाले प्रपत्रो/अभिलेखो की पुरी तरह जांच करने के उपरान्त ही स्वीकृति हेतु पोर्टल पर अपलोड किए जाए. जिसके अतिरिक्त स्वीकृत मानचित्रों के सापेक्ष ही निर्माण कार्य किए जाने का अनुरोध किया गया जिससे निर्माण शमन प्रक्रिया के अन्तर्गत न आए। शासन द्वारा दिनांक 28/03/2024 को जारी निर्देश के क्रम में जानकारी दी गई, जिसके अन्तगर्त अवगत कराया गया कि निर्माणो का शमन केवल भवन उपविधि के क्रम में ही किया जायेगा।

बिल्डर्स को नगर निगम से एन0ओ0सी0 प्राप्त में हो रही समस्याओं पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम अपने प्रतिनिधी को मानचित्र समाधान दिवस के अर्न्तगत उपस्थित हों और सभी लंबित एन0ओ0सी0 का निष्तारण करे तथा आम जनमानस को एन0ओ0सी0 देने के पश्चात एक प्रति प्राधिकरण के नियोजन विभाग को उपलब्ध कराये.

बैठक मे दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल , नगर नियोजक प्रभात कुमार, क्रेडाई, ए0आर0सी0 ग्रुप, डिडवानिया ग्रुप के एम0डी0 आदि प्रमुख बिल्डर्स उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें