Atul Bhai Sanghvi

Atul Bhai Sanghvi: राजकोट में फेसबुक लाइव के दौरान मशहूर वकील का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Atul Bhai Sanghvi: फेसबुक लाइव के दौरान मशहूर वकील अतुलभाई संघवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

अहमदाबाद, 09 जुलाईः Atul Bhai Sanghvi: गुजरात के राजकोट में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फेसबुक लाइव के दौरान मशहूर वकील अतुलभाई संघवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अतुलभाई (Atul Bhai Sanghvi) हर रोज फेसबुक लाइव पर पुराने गाने सुनते थे। बीती रात भी वे फेसबुक पर लाइव थे। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक राजकोट निवासी वकील अतुलभाई (Atul Bhai Sanghvi) 61 साल के थे। वे हर रोज सोशल मीडिया पर पुराने गाने सुनते थे। जाने माने वकील अतुलभाई ने राजकोट में प्राथमिक और हाईस्कूल की शिक्षा प्राप्त कर एम.एम.पी लो कॉलेज में पढ़ाई की। इसके बाद 1983 से वे वकीलात करने लगे। वे राष्ट्रीयकृत, सहकारी और प्राइवेट बेंक में वकीलों की पेनल में कार्यरत थे।

देश-दुनिया की खबर अपनेे मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

अतुलभाई (Atul Bhai Sanghvi) हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते है। पिछले साल लॉकडाउन में पुलिस आयुक्त और बोलबाला ट्रस्ट के साथ मिलकर लोगों को भोजन पहुंचाते थे। उनके अचानक निधन से राजकोट में शोक की लहर फैल गयी है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Income Tax Raid: आयकर विभाग ने हैदराबाद में छापेमारी की, पढ़ें पूरी खबर