abu cyclone

Abu cyclone: तबाही के निशान छोड़ गुजरा ताऊते

Abu cyclone: रातभर बिजली रही गुल, तेज हवा व बारिश के चलते कई जगहों पर गिरे पेड़ ।

  • पिछले चौबीस घण्टो में 35 एम एम हुई बारिश ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी,माउंट आबू
माउंट आबू, 19 मई: Abu cyclone: चक्रवाती तेज हवाओं के साथ आए तूफान ” ताऊते ” राजस्थान की सीमा में आबूरोड़ व माउण्ट आबू से प्रवेश कर आगे तो बढ़ गया है । लेकिन पीछे छोड़ गया है तबाही की कुछ तस्वीरे ,जो पर्यटन स्थल माउंट आबू के वाशिन्दों को मई के मध्य माह में आए इस ताऊ-ते की याद कई दिनों तक दिलाती रहेगी ।

Whatsapp Join Banner Eng

माउंट आबू में चक्रवाती तूफ़ान “ताऊते” (Abu cyclone) के प्रभाव से मंगलवार शाम से पूरी रात मे तेज हवाओं व बारिश के चलते ढूंढाई रोड़, अधरदेवी मार्ग,सीआरपीएफ के क्लब गेट सहित देलवाड़ा व अन्य स्थानों पर बिजली पोलस गिर गए । सात आठ स्थानों पर पेड़ भी ज़मीन में जड़ से उखड़ कर मुख्य आवागमन मार्ग पर धराशायी हो गए । इसकी वजह से देलवाड़ा व ग्लोबल अस्पताल का मार्ग बाधित हो गया ।

Abu cyclone

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू (Abu cyclone) लो तेज हवाओं के चलने एवं पेड़ों के गिरने की घटनाओं की वजह से जगह-जगह पर बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए इससे मंगलवार की पूरी रात और बुधवार सुबह तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प रही । साथ ही बीते 24 घंटों में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है ।

यह भी पढ़े…..Onion: वृद्धों और बच्चों के कफ को दूर भगाए प्याज