Abhishek goyal

Abhishek goyal new vice president of VDA: अभिषेक गोयल ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण

  • 2016 बैच के आई ए एस अभिषेक गोयल, पहली बार में ही सेलेक्ट होकर, सबसे कम उम्र में बने प्रशासनिक अधिकारी

Abhishek goyal new vice president of VDA: निवर्तमान उपाध्यक्ष ईशा दूहन बनी चंदौली की जिलाधिकारी

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 सितंबर: Abhishek goyal new vice president of VDA: विलक्षण प्रतिभा के धनी अभिषेक गोयल वीडीए के इतिहास में, सबसे युवा उपाध्यक्ष बनाये गये हैं। 2016 बैच के आईएएस गोयल, पहले एटेम्पट में ही देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करके, यंगेस्ट प्रशासनिक अधिकारी चुने गये थे। निवर्तमान उपाध्यक्ष ईशा दूहन को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके पूर्व अभिषेक वाराणसी में ही मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे।

वाराणसी विकास प्राधिकरण में 49 वें उपाध्यक्ष के रूप में अभिषेक गोयल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। विकास प्राधिकरण के सचिव एवं प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार वर्मा ने नये उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल का स्वागत करते हुये, उन्हें पदभार ग्रहण करायाय़ इस अवसर पर वी डी ए के समस्त अधिकारियों ने उपाध्यक्ष गोयल को, शुभकामनाओं के साथ अपना-अपना परिचय दिया।

छात्र जीवन में अत्यंत मेघावी छात्र रहे अभिषेक, मूल रूप से कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के निवासी हैं। आपने बी. काम (आनर्स) की परीक्षा पास करते ही, अत्यंत अल्पायु में वर्ष 2016 में आई ए एस की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। इसके पूर्व में अभिषेक गोयल असि. मजिस्ट्रेट के पद पर गोरखपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर चंदौली एवं मथुरा तथा मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रायबरेली एवं वाराणसी जनपद में कार्य कर चुके है।

पदभार ग्रहण करने एवं उच्चाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के पश्चात उपाध्यक्ष गोयल द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का वृहद निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपने विभिन्न विभागों में, पटल पर उपस्थित कार्मिकों का परिचय प्राप्त करते हुये, उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी प्राप्त की गयी।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष बल देते हुये, दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपाध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देश दिए गये कि, प्रत्येक अलमारी के ऊपर, उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुये सूची चस्पा करें। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण कार्यालय में आम जनमानस एवं आगंतुकों की सुविधा हेतु, कतिपय परिवर्तन एवं सुविधा विस्तार हेतु उपाध्यक्ष गोयल ने निर्देश दिया।

क्या आपने यह पढ़ा…. INDW vs ENGW: इंग्लैंड को 88 रन से हराकर भारत ने रचा इतिहास, कप्तान ने खेली शतकीय पारी…

Hindi banner 02