4th asian philosophy conference

4th asian philosophy conference: चतुर्थ एशियाई दर्शन सम्मेलन का हुआ समापन सत्र

4th asian philosophy conference: केंद्रीय शिक्षा राज्‍य मंत्री डॉ. राज कुमार रंजन सिंह ने गांधी, डॉ. अंबेडकर, पं. मालवीय को किया अभिवादन

वर्धा, 31 दिसंबर: 4th asian philosophy conference: केंद्रीय शिक्षा राज्‍य मंत्री डॉ. राज कुमार रंजन सिंह ने आज (शनिवार) सुबह महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में स्थापित महात्मा गांधी, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा महामना पं. मदन मोहन मालवीय की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। राज्य मंत्री डॉ. सिंह विश्‍वविद्यालय में आयोजित भारतीय दर्शन महासभा के 95वें अधिवेशन तथा चतुर्थ एशियाई दर्शन सम्‍मेलन के समापन सत्र के मुख्‍य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय आये थे।

आज शनिवार को विश्वविद्यालय से वापस जाते वक्त उन्होंने गांधी हिल्स पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर, बोधिसत्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समता भवन स्थित डॉ. अंबेडकर की स्व-स्वाध्याय मुद्रा में स्थापित मूर्ति पर तथा दूर शिक्षा निदेशालय के प्रवेश द्वार पर स्थापित महामना पं. मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने भी माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इस दौरान प्रति कुलपति द्वय प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल और प्रो. चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव कादर नवाज खान, केंद्रीय राज्य मंत्री के अतिरिक्त स्वीय सचिव सेरम टोंबी मैतै, भंते डॉ. अमितानंद, प्रो. अखिलेश दुबे, डॉ. के. बालराजु, डॉ. प्रियंका मिश्रा, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. संदीप सपकाले, डॉ. शैलेश कदम, डॉ. शंभु जोशी, डॉ. राजेश्वर सिंह, अपर्णेश शुक्ल, आशुतोष मिश्र, बी. एस. मिरगे, राजेश यादव, डॉ. अमित कुमार विश्वास, विनोद वैद्य, संगीता मालवीय आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Solar panel: सोलर पैनल लगवाकर 25 साल तक पाएं फ्री बिजली, जानिए पूरी प्रक्रिया….

Hindi banner 02