50 लाख उड़ाने वाले 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Dhanbad accused

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 10 अक्टूबर: धनबाद। पुलिस ने पांडरपाला से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चारों अब तक दूसरों के खातों से लगभग 50 लाख की राशि उड़ा चुके हैं। इनके निशाने पर पंजाब, गुजरात, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लोग होते थे। पुलिस की पूछताछ में साइबर अपराधियों ने इसका खुलासा किया है।

साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांडरपाला दास टोला में छापेमारी कर अनुज दास, पवन दास, निखिल दास और रोहित दास को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने बताया कि लोगों का एटीएम कार्ड का पिन नंबर, सीवीवी, आधार और जन्म तिथि की जानकारी लेकर अकाउंट से रकम उड़ाते थे।

loading…

पूछताछ में साइबर अपराधियों ने बताया कि उन्हें सिम कार्ड और बैंक अकाउंट मुहैया कराने वाले को ठगे गए रुपयों में से 25% की हिस्सेदारी देनी पड़ती थी। सिम कार्ड और अकाउंट नंबर मुहैया कराने वाला केंदुआ का बताया जाता है उसकी तलाश में भी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।