Bank Locker Note

बैंक ऑफ बरोड़ा के लॉकर में रखे 2.20 लाख रूपये दीमक चट कर गई, खातेदार ने मांगा मुआवजा

Bank Locker Note


रिपोर्ट : राम किशोर शर्मा

वडोदरा 22 जनवरी। अब बैंक के लॉकर में रखे गए रूपये सुरक्षित रहने की कोई गारंटी नहीं रही है। इसको सच करने वाली एक घटना बैंक ऑफ बरोड़ा की वड़ोदरा शहर के प्रतापनगर शाखा में हुई है। यहां लॉकर में रखे गये 2.20 लाख रूपये दीमक खा गई। इस बारे में महिला खातेदार ने बैंक से मुआवजे की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वड़ोदरा के प्रतापनगर शाखा में महिला खाताधारक रेहानाबेन कुतुबुद्दीन डेसरवाला ने लॉकर नंबर 252 में 2.20 लाख रूपये रखे थे। इसमें 5, 10, 100 और 500 रूपये की नोट शामिल थी। रूपयों की जरूरत पड़ने पर रेहानाबेन बैंक में पैसा लेने गई। उसने लॉकर खोला ही था कि उसके होश उड़ गये।

Advertisement
Whatsapp Join Banner Eng

लॉकर में रखे उसके 2.20 लाख रूपये को दीमक चट कर गई थी। ये रूपये अब किसी काम के नहीं थे। महिला ने बैंक कर्मचारियों से इसकी शिकायत की। हालांकि बैंक कर्मचारियों ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दीमक के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में उसने बैंक के प्रबंधक से लिखित शिकायत कर रूपयों की मांग की है। वहीं उपस्थित अन्य खातेदारों ने बैंक में रूपया सुरक्षित ही है इस पर कई सवाल उठाये हैं।

यह भी पढ़े…..अहमदाबाद – पुणे, भुज – पुणे एवं भगत की कोठी – पुणे के बीच अतिरिक्त सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन