अहमदाबाद – पुणे, भुज – पुणे एवं भगत की कोठी – पुणे के बीच अतिरिक्त सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Railways banner

अहमदाबाद, 22 जनवरी: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ी संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज – पुणे तथा भगत की कोठी – पुणे के मध्य अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जो अगली सूचना तक चलेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1. ट्रेन संख्या 01049/01050 अहमदाबाद – पुणे – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01049 अहमदाबाद – पुणे साप्ताहिक स्पेशल 24 जनवरी 2021 से (प्रति रविवार) रात्रि 20.20 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन प्रातः 07.40 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01050 पुणे -अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23 जनवरी 2021 से (प्रति शनिवार) रात्रि 20:10 बजे पुणे से चलकर अगले दिन प्रातः 07:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।मार्ग में दोनों दिशा में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, एवं लोनावाला स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 01050 पुणे – अहमदाबाद स्पेशल को दहानू रोड तथा वलसाड स्टेशनों पर भी ठहराव प्रदान किया गया है।इस ट्रेनों में सेकंड एसी थर्ड एसी स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेगे।

2. ट्रेन संख्या 01089/01090 भगत की कोठी – पुणे- भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 01089 भगत भगत की कोठी – पुणे साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 26 जनवरी 2021 (प्रति मंगलवार) से दोपहर 12.15 बजे भगत की कोठी से चलकर अगले दिन प्रातः 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01090 पुणे – भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24 जनवरी 2021 से रात्रि 20.10 बजे पुणे से चलकर अगले दिन साय 16.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।मार्ग में दोनों दिशा में यह ट्रेन भूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानूरोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत व लोनावाला स्टेशनो पर ठहेरेगी। ट्रेन संख्या 01090 पुणे – भगत की कोठी को मणिनगर में तथा 01089 भगत की कोठी – पुणे को शिवाजी नगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।इस ट्रेन में सेकंड एसी थर्ड एसी स्लीपर व सामान्य श्रेणी के आरक्षित कोच रहेगे।

3. ट्रेन संख्या 01095/01096 अहमदाबाद – पुणे- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 01095 अहमदाबाद – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 28 जनवरी 2021 (प्रती गुरुवार) से रात्रि 20.20 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन प्रात: 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01096 पुणे – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 27 जनवरी 2021 से (प्रति बुधवार) रात्रि 20.20 बजे पुणे से चलकर अगले दिन प्रात: 07.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत व लोनावाला स्टेशनों पर ठहेरेगी।ट्रेन संख्या 01095 अहमदाबाद – पुणे स्पेशल को शिवाजीनगर स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किया गया है।

4. ट्रेन संख्या 01191/01192 भुज – पुणे – भुज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 01191 भुज – पुणे सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 27 जनवरी 2021 से (प्रति बुधवार) भुज से दोपहर 13.25 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 07:35 बजे भुज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01192 पुणे – भुज स्पेशल दिनांक 25 जनवरी 2021 (प्रति सोमवार) से रात्रि 20:10 बजे पुणे से चलकर अगले दिन दोपहर 14:30 बजे भुज पहुंचेगी।मार्ग में दोनों दिशाओं में यह है ट्रेन अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, सामख्याली, धागंध्रा, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत, लोनावला स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 01192 पुणे – भुज स्पेशल ट्रेन दहानू रोड तथा मणिनगर स्टेशनों पर भी रुकेगी।इस ट्रेन में सेकंड एसी थर्ड एसी स्लीपर व सामान्य श्रेणी के आरक्षित कोच रहेगे।

ट्रेन संख्या 01049 का आरक्षण 23 जनवरी 2021 से तथा ट्रेन संख्या 01095 व 01191 का आरक्षण 25 जनवरी 2021 से सभी नामित आरक्षण केन्द्रो तथा आईआरसीटीसी की वैबसाइट से प्रारम्भ होगी।

यह भी पढ़े…..राम मंदिर पर फैसला देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा