WR will run special trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल…

WR will run special trains: यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया

मुंबई, 10 अगस्तः WR will run special trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विशेष किराये पर 2 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

क्या आपने यह पढ़ा….. Man made tiranga on iris of the eye: देशभक्ति का जबरदस्त जुनून, यहां शख्स ने आंख की पुतली पर बनवाया तिरंगा

1) ट्रेन संख्‍या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन शुक्रवार 12 अगस्त को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09036 भगत की कोठी-बोरीवली स्पेशल भगत की कोठी से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यह ट्रेन शनिवार 13 अगस्त को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09035 को बोरीवली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जायेगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

2) ट्रेन संख्‍या 09310/09309 इंदौर-बोरीवली/बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09310 इंदौर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.45 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरुवार 11 अगस्त को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09309 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार 14 अगस्त को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत और वापी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09309 को बोरीवली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जायेगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09035, 09310 एवं 09309 की बुकिंग 11 अगस्त से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Good news for air travelers: अब फ्लाइट का किराया होगा सस्ता…! केंद्र सरकार के इस फैसले से झूम उठे हवाई यात्री

Hindi banner 02