Partition horror memorial day

Partition horror memorial day: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में साबरमती स्टेशन पर प्रदर्शनी का आयोजन

Partition horror memorial day: अहमदाबाद मंडल के साबरमती स्टेशन पर 10 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

अहमदाबाद, 10 अगस्तः Partition horror memorial day: भारतीय रेलवे पर 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में पश्चिम रेलवे पर अहमदाबाद मंडल के साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर 10 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं स्टेशन की भव्य एवं आकर्षक लाइटिंग की भी गई है।

Partition horror memorial day 1

15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है। लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया। उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी।

इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया। उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR will run special trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल…

Hindi banner 02