WR Trains Cancelled: ब्लॉक होने के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें रद्द रहेंगी, जानिए…

WR Trains Cancelled: पनोली-कोसांबा सेक्शन के बीच ब्लॉक होने के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

मुंबई, 20 मईः WR Trains Cancelled: पनोली-कोसंबा के बीच पुल संख्या 485 पर सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए अप लाइन पर 21 मई (रविवार) को 13.05 बजे से 4.30 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को निरस्त, आंशिक रूप से निरस्त और रेग्युलेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्त होने वाली ट्रेनें:

Advertisement
  1. 21 मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल।
  2. 21 मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल।
  3. 21 मई को चलने वाली ट्रेन नं संख्या 09158 भरूच-सूरत मेमू।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें:

  1. 21 मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस सूरत और भरूच के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

ट्रेनों का रेग्युलेशन:

  1. 20 मई की ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 01.30 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 21 मई की ट्रेन संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 21 मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस को 35 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करते समय कृपया इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा… Mamata banerjee on 2000 rupee note: ममता बनर्जी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- एक और सनकी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें