WR Trains Affected: खार-गोरेगांव के बीच चल रहे काम के कारण कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए…

WR Trains Affected: खार और गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में कुछ और ट्रेनें निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जा रही

मुंबई, 02 नवंबरः WR Trains Affected: पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर खार और गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में प्रभावित, निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट के साथ आंशिक रूप से निरस्‍त की गई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को पहले ही अधिसूचित किया गया था।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुछ और ट्रेनें निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जा रही हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेनेंः

  1. 4 नवंबर की ट्रेन संख्‍या 09144 वापी-विरार
  2. 5 नवंबर ट्रेन संख्‍या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनेंः

  1. 2 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. 3 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19204 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. 4 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19203 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  4. 3 नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस दहानू रोड शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दहानू रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Theft in AC Coaches of Train: ट्रेनों में घूम रहा खतरनाक गैंग; स्प्रे करके उड़ा ले गए कीमती सामान, जानें कहां हुई घटना…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें