WR summer special trains: पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें

WR summer special trains: पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी विशेष किराये पर साप्‍ताहिक ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें

मुंबई, 08 अप्रैल: WR summer special trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए विशेष कराये पर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्‍ताहिक स्पेशल [22 फेरे]

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल, 2022 से 25 जून 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

WR summer special trains: यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2022 से 24 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा जं., रतलाम जं., कोटा जं., गंगापुर सिटी, भरतपुर जं., अछनेरा जं., मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा जंक्शन, बस्ती और खलीलाबाद स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

2) ट्रेन संख्या 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल [20 फेरे]

ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 04.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे कानपुर अनवरगज पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2022 से 16 जून 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:-Manish Sisodia will visit Gujarat’s schools: आप नेता मनीष सिसोदिया करेंगे गुजरात के स्कूलों का दौरा

यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2022 से 17 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम जं., शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जं., अछनेरा जं., मथुरा जं., कासगंज और फर्रुखाबाद जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

3) ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल [20 फेरे]

WR summer special trains: ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2022 से 17 जून 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल, 2022 से 18 जून, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच जं., वडोदरा जं., दाहोद, रतलाम जं., उज्जैन जं., मक्सी जं., शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर एवं स्लीपर क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 05054/09191/09117 की बुकिंग 10 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02