WR summer special trains: वापी-इज्जतनगर और ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलेगी ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित(WR summer special trains)

अहमदाबाद, 16 मार्च: WR summer special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए वापी-इज्जतनगर और ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। अहमदाबाद और तिरुच्चिरापल्ली के बीच स्‍पेशल ट्रेन के फेरे भी विस्‍तारित किये जा रहे हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्‍या 09005/09006 वापी-इज्जतनगर स्पेशल [58 फेरे]

ट्रेन संख्या 09005 वापी-इज्जतनगर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को वापी से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.55 बजे इज्जतनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 मार्च से 30 जून, 2023 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09006 इज्जतनगर-वापी स्पेशल प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से 20.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.30 बजे वापी पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मार्च से 1 जुलाई, 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कायमगंज, गंजडुंडवारा, कासगंज, बदायूँ, बरेली और बरेली सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

2) ट्रेन संख्‍या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल [10 फेरे]

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल से 16 मई, 2023 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 17 मई, 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्‍द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

3) ट्रेन संख्या 09419/09420 अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक स्पेशल के फेरों का विस्तार

ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 30 मार्च, 2023 तक अधिसूचित किया गया था उसे अब 6 अप्रैल, 2023 से बढ़ाकर 25 मई, 2023 कर दिया गया है।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09420 तिरुचिरापल्ली-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे 2 अप्रैल, 2023 तक अधिसूचित किया गया था उसे अब 9 अप्रैल, 2023 से बढ़ाकर 28 मई, 2023 कर दिया गया है।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कालाबुरागी, वाडी, रायचूर, मंत्रालयम, गुंटकल, तड़ीपत्री, कडप्पा, रेनिगुंटा, अराक्कोनम, पेरम्बूर, चेन्नई एग्मोर, तांबरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर पोर्ट, चिदंबरम, सिरकाजी, वैथिस्वरनकोइल, माइलादुथुराई, कुंभकोणम, पापनासम और तंजावुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। इस ट्रेन में 6 अप्रैल, 2023 से लिनेन उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्रेन संख्या 09005 एवं 09523 तथा ट्रेन संख्या 09419 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 18 मार्च, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Ahmedabad-Tiruchirappalli: अहमदाबाद-तिरुच्चिरापल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Hindi banner 02