Rain heavy

Rain in Udaipur: उदयपुर – बारिश से जलमग्न हुए जिले के खेत

Rain in Udaipur: उदयपुर में बारिश क साथ ओले बरसने की घटना का विवरण

उदयपुर, 18 मार्च: Rain in Udaipur: राजस्थान के मोसम के बारे में कभी भी कुछ भी सटीक नही कहा जा सकता यहाँ पर पारा पचास डिग्री के उपर जाने के साथ ही ओलावृष्टि बी ही होती है .मार्च के महीने में पश्चिमी विक्षोभ के साथ मौसम भी थिरकता नजर आ रहा है।

राजस्थान  में दो दिन पूर्व सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को उदयपुर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। बारिश से पूर्व ठंडी हवाएं चलीं। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। 

मोसम सुहावना भी हो गया.  जिले के जगत, भटेवर, उथरदा, बाठेरड़ा खुर्द, जयसमंद, मेवल क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, कानोड़, सराड़ा, पारसोला, परसाद, लूणदा में बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। इस कारण कई जगह खेत जलमग्न हो गए। वहीं, फसलों को भी नुकसान पहुंचा। कुराबड़ में बिजली गिरी, जिससे एक युवक व महिला घायल हो गए। प्रदेश में और भी बारिश की सम्भावना है .

Advertisement

यह भी पढ़ें:-Benefits of eating jamun: जामुन फल : 5 स्वस्थ लाभों के लिए इस फल को खाना न भूलें !!!

Hindi banner 02
देश की आवाज़ की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें