dadhi wala dulha

The procession of bearded grooms will be sent back: दाढ़ी वाले दूल्हो की वापिस भेजी जाएगी बारात

The procession of bearded grooms will be sent back: जयपुर में बियर्ड वाले दूल्हो से शादी नही करने के फैसलों का विवरण

जयपुर, 18 मार्च: The procession of bearded grooms will be sent back: बियर्ड फैशन के समय में अब एक अजीबो गरीब फैसला सामने आया है जिसमे कह गया है की बियर्ड लुक में दूल्हा अगर बारात लेके आयेगा तो शादी नही की जाएगी. मामला है जयपुर का जहाँ गोविंदगढ़ इलाके में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इन दिनों शादियों में दूल्हों ने दाढ़ी रखना शुरू कर दिया है।

इस बात को लेकर अब एतराज जताया जा रहा है। जयपुर की क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। यह समिति 30 मार्च को एक सामूहिक शादी समारोह करने जा रहा है। 

इस कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण मावर और सचिव छोटूराम मावल ने बताया है कि इस बात को लेकर समाज को जानकारी दी गई है। अब शादी के लिए पूरी तरह से बिना दाढ़ी वाले दूल्हों को ही तवज्जो दी जाएगी।

Advertisement

यह भारतीय संस्कार है और इसी को बढ़ावा देना हमारा फर्ज है। बियर्ड वाले दूल्हो को किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जायेगा ..

यह भी पढ़ें:Benefits of eating jamun: जामुन फल : 5 स्वस्थ लाभों के लिए इस फल को खाना न भूलें !!!

Hindi banner 02
देश की आवाज़ की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें

Advertisement