WR New Passenger train: गांधीग्राम-बोटाद और राधनपुर-पालनपुर के बीच चलेगी नियमित पैसेन्जर ट्रेन

WR New Passenger train: 19 जून से गांधीग्राम-बोटाद और राधनपुर-पालनपुर के बीच चलेगी नियमित पैसेन्जर ट्रेन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 18 जून
: WR New Passenger train: पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीग्राम-बोटाद तथा राधनपुर-पालनपुर के बीच 19 जून, 2022 से नियमित दैनिक पैसेन्जर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकट जारी किये जाएंगे, जिनका किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच के बराबर होगा। मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैः-

ट्रेन संख्या 09573/09574 गांधीग्राम-बोटाद-गांधीग्राम पैसेन्जर स्पेशल

WR New Passenger train: ट्रेन संख्या 09573 गांधीग्राम-बोटाद पैसेंजर स्पेशल गांधीग्राम से 06:55 बजे चलकर उसीदिन 10:55 बजे बोटाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09574 बोटाड-गांधीग्राम पैसेंजर स्पेशल बोटाद से 17:10 बजे चलकर उसीदिन 21:00 बजे गांधीग्राम पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन वस्त्रापुर, सरखेज, मोरैया, मतोडा, बावला, धोलका, गोधनेश्वर, कोठगांगड़, अरनेज, भुरखी, लोथल, लोलिया, हडाला भाल, धोली भाल, रायका, धंधुका, तगडी, भीमनाथ, चंदरवा, जालीला रोड, सारंगपुर रोड एवं अलाउ स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09577/09578 गांधीग्राम-बोटाद-गांधीग्राम पैसेन्जर स्पेशल

 ट्रेन संख्या 09577 गांधीग्राम-बोटाद पैसेन्जर स्पेशल प्रतिदिन गांधीग्राम से 18:00 बजे चलकर 21:55 बजे बोटाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09578 बोटाद-गांधीग्राम पैसेन्जर स्पेशल बोटाद से 06:00 बजे चलकर 09:35 बजे गांधीग्राम पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन वस्त्रापुर, सरखेज, मोरैया, मतोडा, बावला, धोलका, गोधनेश्वर, कोठ गांगड़, अरनेज, लोथल भुरखी, लोलिया, हडाला भाल, धोली भाल, रायका, धंधुका, तगडी, भीमनाथ, चंदरवा, जालीला रोड, सारंगपुर रोड एवं अलाउ स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09406/09405 राधनपुर-पालनपुर-राधनपुर पैसेंजर स्पेशल

WR New Passenger train: ट्रेन संख्या 09406 राधनपुर-पालनपुर पैसेन्जर स्पेशल प्रतिदिन राधनपुर से 09:45 बजे चलकर 12:30 बजे पालनपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09405 पालनपुर-राधनपुर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन पालनपुर से 13:10 बजे चलकर 15:30 बजे राधनपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन देवगांव, भाभर, मीठा, दियोदर, धनकवाड़ा, जसाली, भीलड़ी, लोरवाडा, डीसा तथा चंडीसर स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्री उपरोक्त ट्रेनों के परिचालन समय,  ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:16 trains partially cancelled: पश्चिम रेलवे की 16 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी निरस्‍त

Hindi banner 02