WR Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे वेलांकन्नि फेस्टिवल के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा विवरण…

WR Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं वेलांकन्नि के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

मुंबई, 25 जुलाईः WR Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा वेलांकन्नि फेस्टिवल 2023 के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं वेलांकन्नि के बीच एक स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण निम्‍नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09041/09042 बांद्रा टर्मिनस-वेलांकन्नि स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09041 बांद्रा टर्मिनस-वेलांकन्नि स्‍पेशल ट्रेन रविवार 27 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 08.30 बजे वेलांकन्नि पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्‍या 09042 वेलांकन्नि-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन बुधवार 30 अगस्त को वेलांकन्नि से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, लोनावला, पुणे, दौंड, सोलापुर, वाडी, रायचूर, गुंतकल, कड्डप्पा, रेनीगुंटा, काटपाडी, वेल्लोर कैंट, तिरुवण्‍णामलै, विल्‍लुपुरम, कडलूर पोर्ट, चिदम्बरम, शीरकषि, मयिलाड़तुरै, तिरुवारूर एवं नागप्‍पट्टिनम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09041 की बुकिंग 28 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Gujarat Visit: गुजरात आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सौराष्ट्र को देंगे बड़ी सौगात…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें