WR exam special train: पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा विवरण…

WR exam special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी भावनगर-बांद्रा टर्मिनस, भावनगर-सूरत, अहमदाबाद-इंदौर एवं बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 10 जूनः WR exam special train: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर-बांद्रा टर्मिनस, भावनगर-सूरत, अहमदाबाद-इंदौर और बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः-

क्या आपने यह पढ़ा… Surat-bhusaval express: पश्चिम रेलवे द्वारा इस तारीख से सूरत-भुसावल एक्सप्रेस बहाल, जानें विस्तार से…

  • ट्रेन संख्या 09202/09201 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09202 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस परीक्षा विशेष 15 जून को भावनगर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09201 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर सुपरफास्ट परीक्षा स्पेशल गुरुवार 16 जून को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सीहोर, गुजरात, ढोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

  • ट्रेन संख्या 09204/09203 भावनगर-सूरत परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09204 भावनगर-सूरत परीक्षा विशेष 14 जून को भावनगर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.30 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09203 सूरत-भावनगर परीक्षा स्पेशल शुक्रवार, 17 जून 2022 को सूरत से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सीहोर, गुजरात, ढोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद और शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

  • ट्रेन संख्या 09442/09421 अहमदाबाद-इंदौर परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09422 अहमदाबाद-इंदौर परीक्षा विशेष 14 जून को अहमदाबाद से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09421 इंदौर-अहमदाबाद सुपरफास्ट परीक्षा स्पेशल 17 जून को इंदौर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, गोधरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

  • ट्रेन संख्या 04004/04003 दिल्ली-बांद्रा टर्मिनस परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 04004 दिल्ली-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 10 जून को दिल्ली से 21.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 00.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04003 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली स्पेशल 14 जून को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रेवाड़ी, अलवर, जयपुुर, अजमेर, फालना, आबू रोड, महेसाणा, गांधीनगर केपिटल, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और बोईसर स्टेशनों पर रुकेंगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ठाकुर ने आगे बताया कि नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे निम्नलिखित ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर क्लास के डिब्बे जोड़ेगी।

  1. 13 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जांमनगर में दो स्लीपर कोच
  2. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस में दो स्लीपर कोच
  3. 13 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20955 सूरत-महुवा में दो स्लीपर कोच
  4. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20956 महुवा-सूरत में दो स्लीपर कोच
  5. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर में दो स्लीपर कोच
  6. 17 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर में चार स्लीपर कोच
  7. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में चार स्लीपर कोच
  8. 15 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में चार स्लीपर कोच
  9. 17 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में दो स्लीपर कोच
  10. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल में दो स्लीपर कोच
  11. 17 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल में चार स्लीपर कोच
  12. 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद में दो स्लीपर कोच
  13. 15 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद में चार स्लीपर कोच

ट्रेन संख्या 09202/09201/09204/09203/09422/09421 की बुकिंग 12 जून से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें (ट्रेन संख्या 04004/04003 को छोड़कर) विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02