Surat-bhusaval express: पश्चिम रेलवे द्वारा इस तारीख से सूरत-भुसावल एक्सप्रेस बहाल, जानें विस्तार से…

Surat-bhusaval express: पश्चिम रेलवे द्वारा 13 जून से ट्रेन संख्या 19005/19006 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस बहाल

मुंबई, 10 जूनः Surat-bhusaval express: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 13 जून से सूरत-भूसावल एक्सप्रेस ट्रेन को बहाल करने का निर्णय लिया गया हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार हैंः

  • ट्रेन संख्या 19005/19006 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस (दैनिक)

ट्रेन संख्या 19005 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस सूरत से 23.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 जून से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 19006 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस भुसावल से 19.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.15 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 जून से अगली सूचना तक चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… NTPC exam train: NTPC परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी ”परीक्षा स्पेशल” ट्रेनें, जानें पूरा विवरण

Surat-bhusaval express: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना जं., चलथान, बारडोली, मढ़ी, व्यारा, उकाई सोनगढ़, नवापुर, चिंचपाड़ा, खंडबारा, नंदुरबार, तिसी, रानाला, डोंडाइचा, विखरन रोड, सोंशेलु, सिंधखेड़ा, होल, नरडाना, बेतावड़, पडसे, भोर्टेक्स, अमलनेर, टाकरखेड़ा, भोने, धरणगांव, चावलखेड़े, पालधी, जलगांव जं. और भदली स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

उपरोक्त ट्रेन की बुकिंग यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइड पर शुरू है। ट्रेेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना के संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02