NTPC exam train: NTPC परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी ”परीक्षा स्पेशल” ट्रेनें, जानें पूरा विवरण

  • पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से इंदौर, भावनगर से बांद्रा टर्मिनस एवं सूरत के लिए चलायेगी ”परीक्षा स्पेशल ट्रेनें”

NTPC exam train: पश्चिम रेलवे NTPC परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चलायेगी ”परीक्षा स्पेशल ट्रेनें”

अहमदाबाद, 10 जूनः NTPC exam train: पश्चिम रेलवे द्वारा NTPC के द्वितीय स्तर के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से इंदौर, भावनगर से बांद्रा टर्मिनस एवं सूरत के लिए ”परीक्षा स्पेशल” ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया हैं। ये परीक्षा स्पेशल ट्रेनें स्पेशल किराये के साथ चलेंगी।

NTPC exam train: जनरल कोच के लिए अनारक्षित टिकट भी जारी किये जाएंगे, जिनका किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच के बराबर होगा। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR mega block: विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों के लिए मध्य रेल के मुंबई मंडल पर 12 मई को मेगा ब्लॉक

  1. ट्रेन संख्या 09422/09421 अहमदाबाद-इंदौर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09422 अहमदाबाद-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 14 जून (मंगलवार) को अहमदाबाद से प्रातः 08.40 बजे रवाना होकर सायः 18.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09421 इंदौर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल दिनांक 17 जून को इंदौर से रात्रि 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 08.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, सेकंड सीटींग एवं जनरल श्रेणी के कोच होंगे।

2. ट्रेन संख्या 09202/09201 भावनगर-बांद्रा-भावनगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09202 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस परीक्षा स्पेशल 15 जून को भावनगर टर्मिनस स्टेशन से सुबह 07.30 बजे चलेगी एवं बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर रात्रि 21.50 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में ट्रेन संख्या 09201 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस परीक्षा स्पेशल 16 जून को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 19.25 बजे चलेगी एवं भावनगर टर्मिनस स्टेशन पर अगले दिन सुबह 09.25 बजे पहुंचेगी। अपने यात्रा के दौरान मार्ग में यह ट्रेन सिरोह, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच होंगे।

3. ट्रेन संख्या 09204/09203 भावनगर-सूरत-भावनगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09204 भावनगर टर्मिनस-सूरत परीक्षा स्पेशल 14 जून को भावनगर टर्मिनस स्टेशन से सुबह 07.30 बजे चलेगी एवं सूरत स्टेशन पर शाम 17.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में ट्रेन 09203 सूरत-भावनगर टर्मिनस परीक्षा स्पेशल 17 जून को सूरत स्टेशन से 19.45 बजे चलेगी एवं भावनगर टर्मिनस स्टेशन पर अगले दिन प्रातः 05.40 बजे पहुंचेगी। अपने यात्रा के दौरान मार्ग में यह ट्रेन सिहोर, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद एवं वडोदरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच होंगे।

Hindi banner 02