WR adi award

WR corona warriors: डीआरएम दीपक कुमार झा ने अहमदाबाद मंडल के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया

WR corona warriors: कोराना के विकट दौर में अनुकरणीय कार्य के लिए 25 रेलकर्मी पुरस्कृत

अहमदाबाद, 02 जुलाई: WR corona warriors: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर कोरोना महामारी के विकट दौर में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी परवाह न करते हुए कोरोनाग्रस्त रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों की सेवा करने वाले 25 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर (WR corona warriors) अपने उद्बोधन में डीआरएम झा ने बताया कि संकट के इस दौर में एक और भय का वातावरण था तथा प्रतिकूल परिस्थितियां थीं। इसके बावजूद हमारे रेल कर्मियों ने अपनी परवाह न करते हुए मानव सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी तथा दिन रात अथक मेहनत व लगन से कार्य कर दूसरों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया जिससे कोरोना मरीजों को सही मार्गदर्शन एवं संबल मिला। कुछ रेल कर्मियों ने अपने संस्मरण भी साझा किये।उप मुख्य टिकट निरीक्षक बलवंत सिंह राठौर ने बताया कि इस महामारी के दौर में हमें कोरोना मरीजो की देखभाल कर खुशी महसूस होती है।

Railways banner

बिना अपनी परवाह किए (WR corona warriors) रात दिन एक कर हमने मरीजों का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें हिम्मत दी। ऊंझा, पाटन एवं महेसाणा में रेल कर्मियों व उनके परिजनों की सेवा कर उन्हें संतोष हुआ। सुरेश मीणा जो साबरमती में स्केल मैन पद पर कार्यरत है इन्होंने मंडल रेलवे अस्पताल साबरमती में अपनी सेवाएं प्रदान की तथा कोरोना मरीजों को  बेड उपलब्ध कराने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां इत्यादि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वयं श्रम कर इनकी व्यवस्था की।

उल्लेखनीय है कि डीआरएम दीपक कुमार झा की विशेष पहल के तहत इस दौरान कोविड-19 रोल रूम की स्थापना की गई जिसमें 25 रेल कर्मियों ने स्वेच्छा से 24*7 अपनी सेवाएं प्रदान करने की सहमति दी। यह कोविड  कंट्रोल रूम कोरोना मरीजों के लिए काफी मददगार रहा जिसमें उन्हें अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, दवाइयां इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर सहायता की तथा कोरोना गाइडलाइंस के बारे में भी जानकारी देते रहे जिससे रेल कर्मियों में आत्मविश्वास की भावना पैदा हुई तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में मदद मिली।

यह भी पढ़े…..सरकार दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नकेल कसने के लगातार प्रयास में

कोरोना वॉरियर्स में (WR corona warriors) सर्वश्री नीरज मेहता, शैल तिवारी, साजी फीलीप, राजेश तन्ना, रोहित कुमार रोशन, डी. आई. शाह, वी. डी. बारोट, बलवंत सिंह, सुरेश मीना, आरती आर. राजपूत, ऋतुजा भावे, राहुल कुमार, रवीकान्त चौधरी, अनमोल जायसवाल, मेहुल व्यास, दीपक पटेल, मुकुन्द नेमाड़े,सुरेन्द्र सिंह राणा, अमित द्विवेदी, हिमांशु राठोड, रविंदर मीना, प्रकाश एच. परमार, अल्पेश वाडके, नरेंद्र कुमार शर्मा तथा मनीष कुलकर्णी को डीआरएम श्री दीपक कुमार झा द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया।